logo

सीतला सप्तमी को लेकर महिलाओं ने किया माता का पूजन,देर रात से शुरू हुआ पूजा अर्चना का दौर

नीमच। जिले में शीतला सप्तमी का पर्व सोमवार को मनाया गया हालांकि इस बार शीतला सप्तमी की पूजा अधिकतर महिलाएं दो दिवस तक कर रही है इसको लेकर रविवार सोमवार की मध्य रात्रि के बाद से ही शीतला माता के पूजन का दौर शुरू हो गया था जो दिन भर चला। इस दिन महिलाएं बांसोड़ा (ठंडा भोजन) बनाकर माता को भोग लगाती है साथ ही महिलाओ ने अपने परिवार के सदस्यों के निरोगी काया और सुख समृद्धि की कामना को लेकर शीतला माता का पूजन किया। नीमच सिटी में घाटी पर स्थित शीतला माता का मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर होकर उस जमाने का है जब नीमच सिटी की स्थापना हुई थी और ऐसी मान्यता है कि यहां शीतला माता का पूजन करने से महिलाओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है परिवार में निरोग रहने के साथ ही सुख समृद्धि भी बनी रहती है।इसी मनोकामना को लेकर  सीतला सप्तमी पर यहां बड़ी संख्या में महिलाए पूजा अर्चना के लिए पहुचती है।

Top