logo

फाग उत्सव में भजन गायकों ने दी भजनों की प्रस्तुति, देर रात तक जमा रंग,फूलों से खेली होली, सजा आकर्षक दरबार

नीमच। श्री राणी सती दादी मंदिर ट्रस्ट द्वारा रविवार रात उपनगर बघाना के श्री राणी सती दादी धाम बघाना पर फाग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर में विराजित श्री राणी सती दादी व अन्य देवी-देवताओं का आकर्षक श्रंगार किया गया।फाग उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक मयंक गुप्ता व कणिका ग्रोवर ने श्री राणी सती दादी व अन्य देवी-देवताओं के मधुर भजनों की प्रस्तुतिया दी जिस पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में पुष्प वर्षा व रंग गुलाल उड़ाकर होली भी खेली गई।फाग उत्सव में भजनों का रंग देर रात तक जमा रहा।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Top