सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर में हजरत मियांलाल खांजी सरकार रहमतुल्ला अलेह के उर्स में दो रोजा जश्ने मुबारक कार्यक्रम का आगाज कल रविवार को सुबह कुरआन ख्वानी के साथ शुरू हुआ व रात में महफिल ऐ मिलाद का प्रोग्राम हुआ।हजरत लालमियां खां सरकार नौजवान उर्स कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो रोजा जश्ने मुबारक कार्यक्रम रविवार को सुबह कुरान ख्वानी के साथ आगाज हुआ है और शाम को महफिले मिलाद का आयोजन भी दरगाह परिसर में किया गया।कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को कव्वाली (महफिले शमा) का आयोजन रात 8:00 बजे मुकाम आस्ताना ऐ ओलिया हजरत लालमियां खां सरकार परिसर बड़ी मस्जिद सिंगोली पर होगा।कव्वाली के शानदार आयोजन में मशहूर कव्वाल सरफराज चिश्ती एंड पार्टी उत्तरप्रदेश व सलीम अल्ताफ एंड कव्वाल पार्टी जावरा शरीफ मध्यप्रदेश द्वारा अपने कौमी एकता एवं रूहानी कलाम कलाम पेश किए जाएंगे।नौजवान उर्स कमेटी ने अपील की है कि सभी अकीदतमंद अधिक अधिक तादाद में शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनावे व आस्ताने से फेजयाब हो।