आस्ताने हुई चादर पेश
सिंगोली (निखिल रजनाती)। नगर में हजरत मियां लाल खांजी सरकार रहमतुल्ला अलेह के दो रोजा जश्ने मुबारक कार्यक्रम के दूसरे दिन 13 मार्च सोमवार को दोपहर दो बजे से वार्ड क्रमांक एक स्थित रमजान अली सरकार के आस्ताने से बेंड के साथ चादर शरीफ का जुलूस निकाला।जलसा नगर के नया बस स्टैंड,कमल चौक, दीनदयाल बाजार,पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद बाजार,बापू बाजार होते हुए शाम 6 बजे आस्ताना ऐ लालमियां खां सरकार पर पहुंचा जहाँ अकीदतमंदों ने चादर पेश की। जुलूस में बड़ी संख्या में मौजूद महिला, पुरुष और बच्चों ने आस्ताना ऐ औलिया पर सलातो सलाम पेश की जिसके नौजवान उर्स कमेटी द्वारा तबर्रूक तकसीम किया गया। जुलूस के दौरान अंजुमन कमेटी सदर रईस खान, नायब सदर शौकत नीलगर, सिराज मेव और नौजवान उर्स कमेटी के मेंबर,एतियातन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी केसी चौहान के नेतृत्व में एएसआई रघुनाथसिंह, कॉन्स्टेबल देवीराम सहित पुलिस बल में शामिल अन्य पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था।