सिंगोली(निखिल रजनाती)।12 मार्च रविवार को सिंगोली नगर में धाकड़ समाज की बैठक समाजजनों द्वारा बुलाई गई जिसमें नगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओंकारलाल धाकड़ ने बताया कि समाजजनों की एक बैठक धाकड़ समाज पंचायती नोहरे में बुलाई गई जिसमें बैठक के दौरान सिंगोली नगर में समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से तुलसीराम धनोलिया को धाकड़ समाज सिंगोली का नगर अध्यक्ष एवं सचिव गोटूलाल धनोलिया को नियुक्त किया गया इसके साथ ही कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्यामलाल धनोलिया,कोषाध्यक्ष शंभूलाल बीर को मनोनीत किया गया।इस दौरान सभी समाजजन उपस्थित थे।