logo

आचार्य भगवंत कुलचंद्र सूरीश्वर मासा आदि ठाणा 3 एवं साध्वी श्रुसनंदिता श्रीजी मा.सा.ठाणा 8 का हुआ सिंगोली में भव्य मंगल प्रवेश

सिंगोली(निखिल रजनाती)। श्रीश्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक श्री संघ के परम पूज्य आचार्य भगवंत कुलचंद्र सूरीश्वर जी मा.सा. आदि ठाणा 3 एवं साध्वी श्रुसनंदिता श्रीजी मा.सा. आदि ठाणा 8 का 14 मार्च मंगलवार को सुबह स्थानीय बजरंग व्यायामशाला से नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।मंगल प्रवेश के दौरान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ के महिला और पुरुष समाजजन बड़ी संख्या में आचार्य श्री की अगवानी और दर्शन लाभ लेने के लिए एकत्रित हुए जिसके पश्चात बैंड बाजों के साथ पूज्य आचार्य भगवंत कुलचंद्र सूरीश्वर जी मा.सा. आदि ठाणा 3 एवं साध्वी श्रुसनंदिता श्री जी मा.सा. आदि ठाणा आठ का जुलूस के साथ नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।जुलूस नगर के तिलस्वां चौराहा, दीनदयाल बाजार,पुराना बस स्टैंड, स्वामी विवेकानंद बाजार,बापू बाजार होता हुआ जैन आराधना भवन पहुंचा जहां पर आचार्य श्री के द्वारा उपस्थित समाजजनों को प्रवचन प्रदान किए गए।उक्त आशय की जानकारी जैन श्वेतांबर श्री संघ के अध्यक्ष भंवरलाल कछाला और सचिव संजय नागोरी एडवोकेट ने देते हुए बताया कि गुरुदेव और साध्वीजी का राजस्थान के भीचोर की ओर से मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे सिंगोली नगर में आगमन हुआ जहां श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ के महिला- पुरुषों की उपस्थिति में नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।आचार्य श्री और साध्वी जी दो दिन नगर  स्थित जैन आराधना भवन में विराजित रहेंगे जहां पर समाजजनों को दोनों ही विभूतियों से प्रवचन का लाभ प्राप्त होगा तत्पश्चात आचार्य श्री और साध्वी जी का नगर से अपने गंतव्य की ओर विहार होगा।कछाला ने बताया कि सिंगोली नगर के सौभाग्य से यह सुअवसर प्राप्त हुआ है इसमें अधिक से अधिक धर्म लाभ उठाए।

 

 

 

Top