सिंगोली (निखिल रजनाती)। भोज अध्ययन केंद्र श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में नई शिक्षा नीति 2020 हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो सोनिया गोसर की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो शैलेष पहाड़े ने नई शिक्षा नीति 2020,चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम,संपर्क कक्षाओं,सत्रीय कार्य के महत्व सत्रांत परीक्षा एवम संस्थागत नीतियों,प्रक्रिया आदि से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया साथ ही भोज समन्वयक प्रो जावेद हुसैन कुरैशी ने विश्व विद्यालय का सम्पूर्ण परिचय,विश्वविद्यालय के विजन मिशन एवं उद्देशों के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन प्रो. दिनेशचंद्र सालवी ने किया एवं श्री रामबाबू शर्मा ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवम बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।