logo

रचना फाउंडेशन ने मनाया फाग महोत्सव,

नीमच। सुहानी शाम में राधा कृष्णऔर गोपियों की फूलों से महकती होली, भक्ति रंग में डूबी नृत्य की रंगोली हंसती मुस्कुराती मातृ शक्ति की भक्ति और होली गीतों की सरगम, महिला दिवस की गरिमा में फाग की महिमा का संगम  ये मन मोहक दृश्य है रचना फाउंडेशन के तहत रचना रायर्जिंग वीमेन क्लब के द्वारा आयोजित फाग उत्सव और महिला दिवस के कार्यक्रम का जो कि स्थानीय रोटरी हाल में आयोजित किया गया l क्लब की लगभग चालीस सदस्याओ ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया l ग़ुलाल के तिलक से रचनाओं का स्वागत करते हुए राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l क्लब सदस्य रेखा गर्ग  की कृष्ण स्तुति और कीर्ति श्रीवास्तव के भजनों तथा कृष्ण बनी राखी उपाध्याय और राधा बनी आकांक्षा तलरेजा के मनोहारी नृत्य ने समा बांध दिया l कृष्ण बनी सुनीता श्रीवास्तव की कृष्णमयी मुस्कान ने सभी गोपी बनी रचनाओं को भी नाचने पर विवश कर दिया lइस अवसर पर विभिन्न तरह के मनोरंजक फनी गेम्स करवाये गए जिससे माहौल और खुशनुमा हो गया।इस दौरान क्लब अध्यक्ष संध्या नायर, कोषाध्यक्ष स्वीटी खंडेलवाल,उपाध्यक्ष अलका चौपड़ा,आरती मोद, प्रत्याशा दुबे, मनीषा मौर्य,सीमा मंगल,पदमा सिंह,नूतन प्लास, तरण वीरवाल,सुनीता कणिक, वंदना मुजावदिया,उषा शर्मा,आभा सोनी, बीना गर्ग, चित्रा खंडेलवाल, शालिनी शर्मा,श्रध्दा खंडेलवाल, मनीता शर्मा, हेमलता कनिक,ज्योति जौहरी सहित अन्य सदस्याये उपस्थित थीं l

Top