सिंगोली (निखिल रजनाती)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में जावद विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस नगर कांग्रेस,युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में 16 मार्च गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे से स्थानीय नवीन बस स्टैंड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के नीचे केंद्र की भाजपानीत मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध एवं मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए स्टेट बैंक और एलआईसी के करोड़ों निवेशकों को खतरे में डालने के विरोध में धरना प्रदर्शन हुआ।साथ ही रतलाम भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किए गए कृत्य के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा रेली निकालकर तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।16 मार्च गुरुवार को केंद्र की भाजपानीत मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नवीन बस स्टैंड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के नीचे धरना प्रदर्शन कर क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।