नीमच। चेटिंचण्ड उत्सव समिति के तत्वाधान में पूज्य सिंधी पंचायत की प्रेरणा से, सिंधी सोशल ग्रुप द्वारा 6 दिवसीय योग शिविर का आयोजन श्री झूलेलाल मंदिर विकास नगर में किया गया। जिसके अंतर्गत सिंधी समाज के सभी नागरिकों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया,वही बच्चों के लिए संस्कार शिविर का प्रतिदिन सायकाल में शिविर आयोजन किया गया था, जिसका आज् पूरे सिंधी समाज के वरिष्ठों व सिंधी समाज की समाजिक् संस्थाओ को उपस्थिति में समापन किया गया।समापन अवसर पर शिविर में योग क्रिया के साथ साथ पुष्पो की होली भी समाज द्वारा खेली गई एवं अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु के द्वारा आज की जीवन शैली में ,खान पान,रहन सहन् में योग के महत्व के बारे मै अपने विचार व्यक्त किये गए। सिंधी समाज द्वरा शिविर के आयोजन कर्ताओ का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। इस समापन समारोह में पूज्य सिंधी पंचायत नीमच,सिंधी सोशल ग्रुप,विश्व सिंधि सेवा संगम परिवार,सिंधु सहयोग मंच,आनन्दो ग्रुप,सुखमणि मंडल नीमच सहित अन्य संन्स्थाओ के पदाधिकारी सदस्य,एवं समस्त् सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।पूज्य सिंधी पंचायत,विश्व सिंधी सेवा संगम,सिंधी सोशल ग्रुप व आंनदो ग्रुप द्वारा योग गुरु सरदार जी का स्मृति चिन्ह श्रीफल्,शाल ओर रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मान किया गया व योग गुरु का आभार व्यक्त किया।चेटिंचण्ड महोत्सव के 11 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रेणी में इस योग शिविर का सफल् आयोजन समस्त सिंधी समाज का योगदान अनुकरणीय रहा।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सिंधी सोशल ग्रुप के अध्यश् सोनू लालवानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिविर में मोजूद नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।