नीमच।जिला कराते एसोसिएशन के सहयोग से सेवाभारती छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं को आत्मरक्षा कराते का प्रशिक्षण देने के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन सेवाभारती हॉस्टल में किया जा रहा है। एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती मीरा थापा ने बताया कि वर्तमान समय मे बालिकाओं को हरक्षेत्र में निपुण होने के साथ ही आत्मरक्षा में भी निपुण होना चाहिए ताकि वे समाज में अपनी पूर्ण शक्ति व क्षमता के साथ स्वयं के साथ दूसरों की भी रक्षा कर सके। आज लडकिया हर क्षेत्र में लडकों की बराबरी कर रही है कुछ असामाजिक तत्व जो लडकियों महिलाओं को परेशान करते है उन्हे सबक सिखाने के लिए सभी लडकियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना चाहिए। आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बालिकाओं मे आत्मविश्वास बढता है साथ ही उनके मन से डर भी खत्म होता है स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है।प्रशिक्षण में श्रीमती मीरा थापा एवं कोच संस्कार शर्मा द्वारा विभिन्न प्रकार की विद्याओं से स्वयं की रक्षा करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं आगामी समय मे भी इसी प्रकार के शिविर का आयेाजन कर बालिकाओं को सशक्त बनाया जाएगा।