logo

लाड़ली बहना योजना हेतु लगाया विशेष कैम्प


सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगर परिषद सिंगोली द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी लाडली बहन योजना को लेकर नगर परिषद के सीएमओ प्रमोद जैन ने नगरीय क्षेत्र की महिलाओं के लिए 18 मार्च शनिवार को नगर परिषद कार्यालय एवं वार्ड में विशेष कैंप का आयोजन किया है साथ ही नगर परिषद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने यह भी बताया कि महिलाओं को कहीं  भी भटकने की जरूरत नहीं है। नगर परिषद सिंगोली के माध्यम से ही इस समग्र केवाईसी एवं लाडली बहन योजना का फॉर्म भरने की नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है इस विषय में नगर परिषद द्वारा अनाउंसमेंट करवा कर लोगों को सूचना की जा रही है नगर की माताओं बहनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।इस अभियान में नगर परिषद के कर्मचारी लोकेश टैलर,आरिफ हुसैन,सागर सेन,मंगल सोनी,राहुल,दशरथ व्यास,बलराज छिपा आदि कार्य मे लगे हुए हैं।

Top