जीरन। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जीरन सत्र 2023- 24 के प्रवेश प्रक्रिया के पहले कॉलेज चलो अभियान के तृतीय चरण में प्रभारी प्राचार्य डॉ के.एल. जाट के निर्देशन में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को नवीन सत्र में जीरन महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीताखेड़ा में प्राचार्य द्वारा स्वयं उपस्थित होकर विद्यार्थियों से संपर्क किया गया। इस अभियान के तहत 12वीं के छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश, करियर विकल्पों, छात्रवृत्ति, खेलकूद गतिविधियों और अन्य हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी गई। महाविद्यालयीन स्टाफ द्वारा जीरन महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को उनके उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश लेने की प्रेरणा दी गई एवं विभिन्न समितियों द्वारा छात्र छात्राओं से निरंतर संपर्क किया जा रहा है।