logo

फाग उत्सव में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई 


सिंगोली (निखिल रजनाती)। नगर की महिलाओं द्वारा 18 मार्च शनिवार को दोपहर में पापमोचिनी एकादशी पर स्थानीय बजरंग व्यायामशाला परिसर में फाग उत्सव मनाया गया।फाग उत्सव कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण के स्वाँग बनाकर उनके साथ महिलाओं ने होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बालाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन के बाद दीप लगाकर  की गई और उसके पश्चात फाग के गीतों पर पुष्पवर्षा करते हुए भावविभोर नृत्य किए गए एवं कार्यक्रम में महिलाओं ने ढोलक और मंजीरे की थाप पर भजन गाकर महिलाओं और युवतियों द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। आज ब्रज में होली रसिया, मीठी मीठी मेरे सावरे की बंसी बाजे,सांवरिया सेठ दे दे,रंग रसिया म्हारे मन बसिया जैसे भजनों पर महिलाओं और युवतियों ने भाव विभोर नृत्य किए।

Top