सिंगोली (निखिल रजनाती)। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज 18 मार्च शनिवार को भी सिंगोली में जमकर बरसे बदरा।पिछले दिनों की तरह शनिवार को भी दिन में मौसम साफ और खुला हुआ था लेकिन दोपहर होते ही आसमान में बादल छाए रहे और शाम को मौसम ने करवट बदली जिसके चलते शाम 5.30 बजे बाद हवा और गर्जना के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने,ठण्डी हवाएँ चलने और बारिश के कारण ऐसा लग रहा है मानो यह चैत्र माह नहीं होकर सावन-भादौ का महीना चल रहा है इन्हीं परिस्थितियों की वजह से वातावरण में ठण्डक घुल गई और बरसों बाद मार्च महीने में दिसम्बर-जनवरी जैसी ठण्ड महसूस होने लगी वहीं किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि तैयार व पकी हुई फसलों को लगातार हो रही बारिश से नुकसान झेलना पड़ रहा है।शनिवार शाम को झमाझम बारिश के बाद बूँदाबाँदी चलती रही।