logo

मंत्री सखलेचा के आतिथ्य में पत्थर व्यवसायी एवं ट्रक एसोसिएशन का होली मिलन समारोह सम्पन्न

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 18 मार्च शनिवार को स्थानीय पत्थर व्यवसायी संघ एवं ट्रक एसोसिएशन का वार्षिक होली मिलन समारोह क्षैत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें पूर्व कार्यकारिणी के संगठन हित के कार्यो से संतुष्ट होकर सर्वसहमति से यथा वत रखा गया जिसमें अध्यक्ष पुष्पचंद बगड़ा,उपाध्यक्ष प्रशांत मलिक,निसार पठान,सचिव हरिश शर्मा,शैलेंद्र नांदेचा,सहसचिव संजय लसोड़,कोषाध्यक्ष पारस साकुण्या एवं संरक्षक अशोक मुणत,कमल शर्मा,पारस हरसोरा,सुन्दरलाल मेहता और राजकुमार मेहता को बनाया गया तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को बधाई देकर अबीर गुलाल से जमकर होली खेली व मिनी स्वीमिंग पुल बना उसमें रिकार्डिंग गानों पर डांस भी किया।सायं 5 बजे से सभी का सामूहिक स्नेहभोज रखा गया जिसमें सभी पत्थर व्यवसायी, ट्रक एसोसिएशन सदस्य व पत्रकारगण सम्मिलित हुए।देर सायं मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा अपने लाव लश्कर काफिले के साथ पहुंचे जहाँ सभी पत्थर व्यवसाय संघ,ट्रक एसोसिएशन द्वारा मंत्री सखलेचा का तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर शाल,श्रीफल भेंटकर साफा बंधवाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया एवं अपनी 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वर्षों से किराए की भूमि पर अपना व्यापार व्यवसाय कर रहे पत्थर व्यवसायियों को शासन द्वारा जमीन प्रदान करने एवं पत्थर से भरी ट्रकों को कहीं भी खड़ी करने से होने वाली समस्या से निदान के लिए स्थाई स्थान मुहैया कराने की मांग की जिस पर मंत्री सखलेचा ने कहा कि सिंगोली क्षेत्र में निकलने वाले पत्थर की इण्डस्ट्रीज खोलने की अपार संभावना है,आप इस पत्थर से मुर्ति एवं वर्तमान में आ रहे कई प्रकार के केमिकलों से सुन्दर व चमकदार बनाने की बड़ी इण्डस्ट्रीज खोल सकते हैं।श्री सखलेचा ने बताया कि इस तरह की कोई इण्डस्ट्रीज अगर कोई व्यापारी खोलता है तो वह अपने विभाग से हाथों हाथ जमीन एवं 40 प्रतिशत अनुदान के साथ बिना गारण्टी के आवश्यकता अनुरूप रूपया देने को तैयार है व इस तरह कुछ बडी सोच के साथ आगे आकर बड़े उद्योग करने वालों को एक महीने में सबको जमीन और पैसा उपलब्ध कराने व हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया तथा इसके साथ ही रतनगढ़ घाट चालू कराने की बात पर मंत्री ने एक-ढेड़ महीने में घाट चालू हो जाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन,उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण,जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल धाकड़,रतनगढ़ मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा,पार्षद निसार पठान,पार्षद कमल शर्मा,श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं बड़ी संख्या में पत्थर व्यवसायी संघ,ट्रक एसोसिएशन के सदस्य व पत्रकारगण उपस्थित थे।

Top