नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय के सामने साईं दुग्ध पार्लर के संचालक व साई भक्तों द्वारा 15 वी विराट साईं भजन संध्या का आयोजन 18 मार्च शनिवार रात को किया गया। साईं भक्त मनोज सिंहल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी साईं भक्तों के सहयोग से विराट साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया है भजन संध्या में अशरफ एंड पार्टी व स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक साई भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भजन संध्या देर रात तक चली।इस अवसर पर शिर्डी के साईं बाबा का अलौकिक दरबार भी यहां सजाया गया था और अखण्ड ज्योत भी जलाई गई। आयोजकों द्वारा भजन संध्या में आने वाले सभी श्रद्धालुओं व भक्तों के लिए प्रसाद सहित स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।