logo

नागेश्वर से नाकोड़ा छरी पालकी यात्रा पहुंची नीमच, मुख्य मार्गो से निकला समैया जुलूस

नीमच। श्री जैन श्वेतांबर गठबंधन पाश्र्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वाधान एवं मुक्ति सागर महाराज के सानिध्य में छःरी पालकी यात्रा आज शनिवार को नीमच पहुंची आचार्य श्री द्वारा यह यात्रा 10 दिसंबर को नागेश्वर तीर्थ से प्रारंभ की गई थी, श्री संघ ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल नागौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जैन श्वेतांबर गठबंधन पाश्र्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वाधान में मुक्ति सागर जी महाराज के सानिध्य में छरी पालकी यात्रा आज नीमच पहुंची है स्थानीय बारादरी से पूज्य आचार्य भगवंत का चतुर्विद संघ के साथ समैया जुलूस निकाला गया जो नया बाजार घंटाघर श्री पार्श्वनाथ मंदिर मैं दर्शन के बाद जैन भवन होते हुए मिडिल स्कूल ग्राउंड पहुंचा जहां आचार्य भगवंत की मांगलिक हुई, वहीं दोपहर 3:00 बजे से आचार्य भगवंत के प्रवचन एवं सभी संघ पतियों के बहूमान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,इसके साथ ही देर शाम पूज्य आचार्य भगवंत एवं संघ यात्री सुमतिनाथ जिनालय दादाबाड़ी के दर्शन कर नाकोड़ा धाम होते हुए मिडिल स्कूल ग्राउंड पर पहुचेंगे एवं पुरुषों का पाक्षिक प्रतिक्रमण के बाद प्रभु भक्ति की जाएगी। अनिल नागोरी ने बताया कि पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ से नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ तक यह 750 किलोमीटर का पैदल यात्रा संघ है इसमें लगभग 200 श्रावक श्राविका पैदल यात्री शामिल है जो नाकोड़ा पार्श्वनाथ तक पैदल जाएंगे, आचार्य मुक्ति सागर जी महाराज के निश्रा में यह यात्रा संघ निकला है पैदल यात्रा संघ का नीमच देबंजन पार्श्वनाथ संघ द्वारा बहूमान एवं भव्य स्वागत का आयोजन किया गया है।

 

Top