नीमच। वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वे जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत सिंधी समाज के गौरव वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालानी के जन्म शताब्दी वर्ष के पुनीत अवसर पर चेटीचंड उत्सव समिति नीमच द्वारा 19 मार्च रविवार को प्रातः सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालानी चौक से अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष एकता तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी हेमू कॉलोनी चौराहा से प्रारंभ हुई जो कमल चौक घंटाघर पुस्तक बाजार होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः शहीद हेमू कालानी चौक पर समाप्त हुई।प्रभातफेरी के समापन के पश्चात पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन द्वारा पशु पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था को लेकर निशुल्क सकोरे एवं दीपक वितरण किए गए।इस दौरान सिंधी समाज के सभी संगठन व समाज के अध्य्क्ष एव पदाधिकारीगण महिला पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में मोजूद रहे।