logo

शेख मसूदी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न,38 जोड़े बंधे निकाह के बंधन में

नीमच। शेख मसूदी पंचायत समाज विकास समिति रजिस्टर्ड नीमच के तत्वावधान में मुस्लिम समाज नीमच का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज 19 मार्च रविवार को  पुरानी नगर पालिका बंगला नंबर 60 नीमच पर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 38 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित हुवा। शेख मसूदी पंचायत समाज विकास समिति नीमच के संचालक सज्जाद हुसैन,सह संचालक नौशाद अहमद, सदर हाजी अब्दुल रज्जाक चौधरी, सचिव जावेद भाई ट्रेलर ने सयूक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि सामूहिक विवाह शेख मसूदी समाज इजितमाई  शादी कार्यक्रम की श्रृंखला में रविवार सुबह 10 बजे कुरान ख्वानी और फतिया शरीफ 10:30 बजे निकाह ख्वानी, बाद नमाजे जोहर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए स्वागत,मंच जल टेंट, साउंड ,लाइट ,डेकोरेशन ,सराय,यातायात ,क्रय  ,व्यवस्था ,लीगल, एडवाइजर, उपहार ,व्यवस्था समिति आदि का विधिवत गठन किया गया था विवाह समेलन के किये करीब 100 से अधिक समाज के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी इस विवाह सम्मेलन में मध्य प्रदेश राजस्थान सहित अन्य बड़े प्रदेशों से विवाह योग्य दूल्हा-दुल्हन जोड़े शामिल हुए हैं आज 38 विवाह योग्य युवक-युवतियों का निकाह मुस्लिम रीतिरिवाज से विवाह सम्मेलन में कराया गया है समिति द्वारा विवाह दस्तूर के साथ ही नवविवाहित जोड़ों को काम में आने वाली सामग्रियां भी भेंट की गई है।

Top