logo

सिंगोली में रंगारंग गैर निकालकर मनाई रंगतेरस  

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर में 19 मार्च रविवार को रंगतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया वहीं नगर के सभी इलाकों में सुबह से ही नवयुवक,नवयुवतियों और बच्चों ने रंग-गुलाल से होली खेलने की शुरूआत कर दी थी।इस अवसर पर युवाओं द्वारा निकाली गई रंगारंग गैर में हर कोई मस्ती में झूमता नजर आया।रविवार को रंगतेरस पर नगर परिषद एवं तेरस उत्सव समिति द्वारा नए बस स्टैंड से ढोल धमाकों और डीजे की धुन पर फायर ब्रिगेड से रंगों की बौछारों के साथ रंगारंग गेर निकाली गई जो नया बस स्टैंड,तिलस्वां चौराहा,दीनदयाल बाजार, पुराना बस स्टैंड,स्वामी विवेकानंद बाजार एवं मुख्य मार्ग बापू बाजार होकर पुनः तिलस्वां चौराहे पर पहुँची।गैर में शामिल सभी गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगतेरस पर्व की शुभकामनाएँ दी।रंगारंग गैर में सभी समाज के युवा,राजनीतिक दलों के नेता एवं पत्रकारगण मौजूद थे।रंगारंग गेर में परंपरागत रूप से सभी समाज द्वारा सामूहिक रूप से आपसी भाईचारे के साथ रंगतेरस पर रंगों की होली खेली जाती है वहीं सभी वर्ग के लोग सामूहिक रूप से गैर के रूप में निकलते हैं तथा रंग- गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई देते हैं।रविवार को भी रंगतेरस के अवसर पर बड़े बुजुर्गों को रंग गुलाल लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया और जमकर परिवार के साथ नगर में होली खेली।नगर में निकली रंगारंग गेर के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

Top