नीमच।अखिल ब्राह्मण समाज बघाना व महिला मण्डल के सयूक्त तत्वधाम में रविवार को होली मिलन समारोह और फाग महोत्सव का आयोजन शहर के उपनगर बघाना स्तिथ श्री परशुराम धाम में सम्पन्न हुआ.इस मौके पर जहा महिलाओं ने फाग गीत गाए वहीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में आगामी दिनों में आने वाली श्री परशुराम जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई.अखिल ब्राह्मण समाज बघाना के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताय की आज रविवार को अखिल ब्राह्मण समाज बघाना एवं महिला मंडल द्वारा होली मिलन समारोह व फाग महोत्सव का आयोजन परशुराम धाम बघाना पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक भी रखी गई जिसमें परशुराम जयंती पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर श्री परशुराम जयंती को भव्य रूप मे मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है इस दौरान अखिल ब्राह्मण समाज बघाना एवं महिला मंडल की सदस्य व पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।