logo

रंग तेरस पर नीमच सिटी में निकली परंपरागत गैर 

नीमच।पुराने शहर नीमच सिटी में रविवार को रंगतेरस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाया गया।रंग तेरस के अवसर पर भेरू जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण भी कराया गया और गैर निकाली गई।गैर माहेश्वरी मोहल्ला नीमच सिटी से प्रारंभ हुई जो नीमच सिटी के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः माहेश्वरी मोहल्ले में समाप्त हुई।ज्ञात हो की रंग तेरस पर भूमिगत भेरू जी की प्रतिमा जमीन से निकालकर बकरे की खाल मैं भरे पानी से स्नान करवा कर पूजा अर्चना की जाती है और गैर निकालने की परंपरा रही है जो जोशी मोहल्ला स्थित खेड़ापति बालाजी की पूजा अर्चना और भोग लगाने के बाद आगे बढ़ती है साथ ही रंग गुलाल और पारंपरिक रंगों से होली खेली जाती है इसी परम्परा का निर्वहन आज रविवार को भी किया गया।

Top