logo

श्री मेढ़क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 19 मार्च रविवार को रंगतेरस के पर्व पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।समाज अध्यक्ष कैलाशचन्द्र सोनी एवं सचिव चंद्रप्रकाश भाया सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मंडल द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया एवं समाज के सभी बंधुओं ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई,शुभकामनाएँ दी वहीं महिलाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मिलन का आनन्द लिया।स्नेह भोज के साथ फाग महोत्सव एवं समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।

Top