सिंगोली(निखिल रजनाती) आज 20 मार्च सोमवार को नगर परिषद सिंगोली के कार्यालय पर बजट बैठक का आयोजन किया गया था।बैठक के दौरान वार्ड 12 के पार्षद कमल शर्मा के गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी के सचिव बनने पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ सभी पार्षदगण,नगर परिषद कर्मचारी साथियों द्वारा तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया इसके साथ ही दोनों पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कमल शर्मा ने नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर परिषद के सभी कर्मचारी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा मिला गया स्नेह मेरे लिए सुखद अनुभूति है,आपका स्नेह हमारे ऊपर हमेशा बना रहेगा ऐसी आशा करता हूं।