logo

सिंगोली में चौथे दिन ओलावृष्टि के साथ हुई झमाझम बारिश


सिंगोली(निखिल रजनाती)।पश्चिमी विक्षोभ से बने सिस्टम की वजह से सिंगोली में 20 मार्च सोमवार को चौथे दिन ओलावृष्टि के साथ ही झमाझम बारिश हुई।सोमवार की शाम को 5.30 बजे बाद अचानक से हुई झमाझम बारिश ने चैत्र माह में ही सावन के महीने का आभास करवा दिया।मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक सिंगोली में सोमवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश हुई इससे पहले दिन भर वातावरण ठण्डा रहा और ठण्डी हवाएँ भी चलती रही जबकि दोपहर पूर्व तक बीच बीच में कभी कभी तेज धूप भी निकल रही थी वहीं दोपहर 2.30 बजे बाद अचानक से तेज बरसात शुरू हो गई जो लगभग 15-20 मिनट तक चलती रही जिसके बाद मौसम थोड़ी देर के लिए खुल गया था जिसके पश्चात शाम को 5.30 बजे बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई इसी बीच लगभग 5 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई और आसमान से मक्का के दाने के आकार की बर्फ की गोलियां तेज गति से गिरी।कुलमिलाकर सोमवार को मौसम के मिजाज ने एक ही दिन में सर्दी,गर्मी और बारिश तीनों का अहसास करवा दिया।सोमवार की दोपहर और शाम को ओलावृष्टि के साथ हुई झमाझम बारिश से किसानों को लगातार नुकसान उठाना पड़ा।

Top