logo

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ की बैठक सम्पन्न

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 20 मार्च 2023 को भँवरलाल कछाला अध्यक्ष जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ की अध्यक्षता में ट्रस्ट कार्यकारिणी की बैठक आराधना भवन में सम्पन्न हुई जिसमें ट्रस्ट मंडल सिंगोली का ऐतिहासिक फैसला छत्रीबाग मांगलिक भवन सिंगोली जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ सिंगोली के सदस्यों के लिए वैवाहिक व गमी आदि कार्यों  के लिए (व्यवसायिक कार्य को छोड़कर) का किराया निःशुल्क रहेगा इसमें सिर्फ बिजली,पानी,सफाई एवं बर्तन का चार्ज देना होगा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छत्रीबाग मांगलिक भवन  के कुंथुनाथ भवन के 8 कमरों में ए.सी.,मैदान में डोम बनाने,पार्श्वनाथ भवन में नया फर्श लगाने,व्यापारी संगठन कपड़ा,किराना,बर्तन,इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक,पत्थर व्यवसायी संगठनों को नॉमिनल किराया में मैदान एवं भोजनशाला उपलब्ध कराया जाएगा।इसके साथ ही साथ ही दिनाँक 26 /03/2023 रविवार से जैन पाठशाला भी प्रारंभ की जा रही है।महावीर जयंती सकल जैन समाज के साथ उत्साहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।उक्त जानकारी ट्रस्ट मंडल के सचिव श्री संजयकुमार नागोरी द्वारा दी गयी।

Top