सावन। गांव सावन पुर्व सरपंच कंवर लाल जी गुजर के बड़े लड़के लाला गुजर की कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई मिलीं जानकारी के मुताबिक लाला शाम करीब 8 से 9 बजे के करीब नीमच से सावन आ रहा था इसी दौरान सावन डाक बंगले के सामने अपना संतुलन खो बेठा वह कार को कंट्रोल करने कि कोशिश कि लाख कोशिश के बाद भी गाड़ी करीब 8से9फिट की खारी में तेजी से पलटी खाती हुई रोड से निचे उतर गई ऐक्सिडेंट की आवाज सुन कर सावन के लोग मैके पर पहुंचे व कार में से लाला को निकाल कर अस्पताल रवाना किया गया अस्पताल जाते समय रास्ते में ही लाला गुजर कि दर्द नाक मौत हो गई सावन में गुजर समाज व सभी समाज में मातन फसरा हुआ है लाला गुजर बहुत हि शुसिल समभाव का लड़का था इस कि अचानक दुर्घटना होने से नव युवकों में बड़ा दुःख का माहोल देखा गया लाला का अंतिम संस्कार सावन के मुक्ती धाम में किया गया।