logo

अखिल भारतीय मंगल मुखी किन्नर महा कुम्भ को लेकर निकली कलश यात्रा, जगह जगह हुवा भव्य स्वागत, आम जन ने लिया आर्शीवाद,फिल्मी गीतों की धुन पर नृत्य करते निकले किन्नर मेहमान

नीमच। अखिल भारतीय मंगल मुखी 10 दिवासिय राष्ट्रीय स्तर किन्नर महा सम्मेलन के आयोजन नीमच में भव्य स्तर पर किया जा रहा है आयोजन की शुरुवात जहा बुधवार को स्थानिय सुंदरम मैरिज गार्डन में समाज की कुलदेवी बोचर माता की स्थापना 9 दिवासिय अखण्ड ज्योत व खिचड़ी तुलाई से की गई वही शुक्रवार को चाक पूजन के साथ शहर में भव्य चल समारोह निकाला गया था कार्यक्रम की श्रंखला में मंगल वार को स्थानिय गायत्री मंदिर से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सबसे आगे डीजे की धुन पर फिल्मी गानों पर देश प्रदेश से आए किन्नर मेहमान नृत्य करते चल रहे थे वही बेंड बाजो व ढोल की थाप पर भी किन्नर मेहमान थिरकते हुवे चल रहे थे जिस मार्ग से भी कलश यात्रा होकर गुजरी उस मार्ग पर शहर की जनता किन्नर मेहमानों का फलक फावड़े बिछा कर उनका स्वागत कर उनसे आर्शीवाद प्राप्त कर रहे थे। कलश यात्रा गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर कमल चौक फवारा चौक बस स्टैंड होते हुए नीमच सिटी रोड स्थित सुंदरम मैरिज गार्डन सम्मेलन स्थल पर पहुची जहां कलश उतराई की रस्म के साथ नीमच और समूचे देश की खुशहाली के लिए सामूहिक दुआएं मांगी गई।कलश यात्रा में 8 बग्ग्गियो व लगभग 8 से 10 चार पहिया वाहनों में भारत भर से आये किन्नर मेहमान सवार थे।उक्त संदर्भ में दलोदा से आई समाजसेवी हसीना बुआ ओर मंदसौर से आई किन्नर गुरु अनिता भुवा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि व पूर्वजो की याद में नीमच में किन्नर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है इस महाकुंभ में राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित भारत भर के किन्नर मेहमान शामिल हुए हैं इस माह कुम्भ की शुरुवात बुधवार को बोचर माता की स्थापना व नौ दिवसीय अखंड ज्योत एव खिचड़ी तुलाई से की गई थी।महाकुम्भ कार्यक्रम की श्रंखला में आज मंगल वार को गायत्री मंदिर से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई सुंदरम मैरिज गार्डन पहुंची जहां कलश यात्रा की समाप्ति के बाद कलश उतराई की रस्म अदायगी और नीमच व समूचे देश की खुशहाली के लिए सामूहिक दुआएं मांगी गई ।आज कलश यात्रा के दौरान नीमच की जनता का अपार स्नेह प्राप्त हुआ है सभी को साधुवाद ओर हमार आर्शीवाद की नीमच  में खूब खुशियां हो देश प्रदेश में शांति शुख सम्रद्धि बनी रहे।उक्त आयोजन में मुख्य रूप से अनीता दीदी मंदसौर,नीमच की गद्दी पर बैठे ज्योति बुआ,समाज सेवी हसीना भुवा दलौदा,चेला सुनीता दीदी नीमच, गौतमपुरा से आए बबीता बुआ,ब्यावर से किरण बुआ,पाली राजस्थान से रीटा बुआ,भोपाल से हाजी पूजा बुआ,भरतपुर से हाजी नीतू बुआ,जयपुर से हाजी श्री बुआ,परबतसर से राजकुमारी बुआ,अशोक नगर से चांदनी बुआ, प्रतापगढ़ से जूली बुआ, बदनावर से प्रेरणा बुआ कपासन से निलोफर बुआ मुख्य रूप से मोजूद रहे।

Top