logo

म प्र व राजस्थान की 42 पगङी से सम्मानित होकर विमल घेंघट बने श्री वाल्मीकि पंचायत  नीमच के साख प्राप्त चौधरी 

नीमच। रेल्वे इस्टीट्युट नीमच मे वाल्मीकि समाज के एक एतिहासिक कार्यक्रम मे श्री वाल्मीकि पंचायत नीमच के नव नियुक्त चौधरी विमल घेघट की साख की पगङी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मप्र व राजस्थान एव अन्य राज्यो के साथ नीमच पांच गांव, जावद व रामपुरा नौ महल सहित मनासा , कुकङैश्वर, रतनगढ, सिंगोली, ङीकेन मन्दसौर, जावरा, नागदा, रतलाम, उज्जैन, इन्दौर, महू, निम्वाहेङा , कैली उदयपुर, भीलवाङा, नसीराबाद व अजमेर प्रतापगङ सहित कई जिलो व राज्यो के चौधरी ,पटेल व वरिष्ठजन उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम का संचालन गौतम लोठ व नसीराबाद के राजेश करौती द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बाहर से आए समाज के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये त्तपच्यात चौधरी विमल घेंघट को पगड़ी व पुस्प माला पहना कर समानित किया गया।जिसमे म प्र व राजस्थान की 42 पगङी से सम्मानित होकर विमल घेंघट बने श्री वाल्मीकि पंचायत  नीमच के साख प्राप्त चौधरी बने। इस अवसर पर  अत्यधिक संख्या मे विभिन्न क्षैत्रो से आए समाजजन  व नीमच जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ उमेश क्लोसिया,प्रेम  कलोसिया ,श्यामशरण पथरोङ,ङाॅ नवीन चौहान,कमलेश लोट, सुरेश टांक ,बालकिशन चारण,सुरेश पथरोड़, मुकेश घेंघट,अशोक खोकर,पार्षद शशि कल्याणी, कनावटी से भंवर छपरीबन्द, राजाबाबू लोट औमप्रकाश कण्ङारा  रमेश मेहरा,जावरा से राजेन्द्र कल्याणी, जावद से बंशी लाल राडोदिया, मुकेश राडो दिया, रामपुरा से रमेश चंद्र धूलिया,जगदीश  धूलिया,नितिन चौहान, कान्हा दावरे सहित बड़ी संख्या में समाजजन व मातृ शक्ति उपस्थित रहे।

Top