नीमच। हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि व गुड़ी पड़वा को लेकर बुधवार को शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा आमजन को नीम मिश्री और नीम के काढ़े का वितरण कर तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। बुधवार को जैन सोशल ग्रुप संस्कार द्वारा प्रातः 7:00 से 9:30 तक स्थानीय सिंधी कॉलोनी हेमू कालानी चौक के समीप राहगीरों एवं आगंतुकों को तिलक लगाकर नीम का रस व नीम मिश्री का वितरण किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष मनोज नागोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन सोशल ग्रुप संस्कार द्वारा आज हिंदू नव वर्ष के अवसर पर राहगीरों एवं आगंतुकों को तिलक लगाकर नीम का रस व निम मिश्री वितरण की गई है जैन सोशल ग्रुप संस्कार का यह पहला आयोजन है भविष्य में भी ईस प्रकार के सामाजिक आयोजन संगठन द्वारा निरंतर किए जाएंगे। इसी प्रकार वैश्य महासम्मेलन द्वारा हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा वैश्य दिवस के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन नीमच द्वारा स्थानीय टैगोर मार्ग पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रातः 7:00 बजे नागरिकों को नीम का रस वितरण किया गया व हिंदू नव वर्ष की बधाई भी दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा द्वारा किया गया। वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नव वर्ष गुड़ी पड़वा व वैश्य दिवस के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन द्वारा नीम का काढ़ा नीम मिश्री का वितरण कर आगंतुकों एवं राहगीरों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई है इसी प्रकार भारत विकास परिषद द्वारा भी हिंदू नव वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा स्थानीय विजय टॉकीज चौराहा पर प्रातः 9 बजे आमजन को कुमकुम का तिलक लगाकर नीम मिश्री व काली मिर्ची एवं मिठाई खिलाकर हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं प्रेषित की है कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ मनीष चमडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारत विकास परिषद द्वारा हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर विजय टॉकीज चौराहे पर आमजन को कुमकुम का तिलक लगाकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है साथ ही नीम मिश्री काली मिर्ची व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया है। इस दौरान नीमच विधायक दिलीप परिहार भी कार्यक्रम में पहुंचे और आमजन को हिंदू नव वर्ष, गुड़ी पड़वा,चैत्र नवरात्रि ओर चेट्रीचंड की बधाई व शुभकामनाएं प्रेक्षित की।