नीमच। वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वे जन्मोत्सव चेट्रीचंड के अवसर पर आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को शहर में विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह वाहन रैली स्थानीय भागेश्वर मंदिर आश्रम से प्रारंभ हुई जो टोडरमल चौराहा होते हुए अंबेडकर मार्ग टीवीएस शोरूम चौराहा शिवाजी सर्कल फवारा चौक कमल चौक विजय टॉकीज चौराहा गुरुद्वारा चौराहा किलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग रेलवे फाटक बघाना, स्टेशन मार्ग चौकन्ना बालाजी चौराहा जाजू बिल्डिंग घंटाघर कमल चोक गायत्री मंदिर रोड अंबेडकर मार्ग एलआईसी चौराहा होते हुए विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन समाज के सह भोज के साथ किया गया।समाज के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि सिंधी समाज द्वरा समाज के गौरव वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वे जन्मोत्सव चेट्रीचंड के अवसर पर आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को विशाल वाहन रैली निकाली गई है। वाहन रैली स्थानीय भागेश्वर मंदिर आश्रम से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई भगवान झूलेलाल मंदिर पर समाप्त हुई जहां समाज के सहभोज के साथ वाहन रैली का समापन किया गया। उक्त आयोजन को लेकर विगत 1 माह से विभिन्न गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और विजेताओं को समाज द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आज की वाहन रैली में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के महिला व पुरुष एवं बच्चे व युवा शामिल थे वाहन रैली में सबसे आगे लोडिंग वाहन में ढोल पार्टी, उनके पीछे महिलाएं हाथों में ध्वज लिए वाहन रैली में शामिल थी। महिलाओं के पीछे डीजे पर सिंधी समाज के गौरव व समाज के भजन लोकगीत बज रहे थे जिसके पीछे पुरुष एवं युवा रैली में शामिल थे। रैली का मार्ग में समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस आयोजन में सिंधी समाज के सभी संगठन समाज के पदाधिकारी एवं समाज जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।