नीमच। स्वामी विवेकानंद स्नाकोत्तर महाविद्यालय द्वारा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ उक्त प्रतियोगिता में पहले दिन संभाग स्तरीय युवक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उक्त मामले में क्रीड़ा अधिकारी संजीव थोड़े जाने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर संभाग स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है इस फुटबाल टूर्नामेंट में उज्जैन शाजापुर आगर देवास मंदसौर रतलाम नीमच सहित 7 जिले की टीमों ने भाग लिया है आज पहले सत्र में देवास और मंदसौर जिले के मध्य फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया है जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया और पेनल्टी शूटआउट किया गया जिसमें देवास जिले विजई रहा। वही दूसरा मैच रतलाम और शाजापुर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को विजय ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।