सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर में हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 21 मार्च मंगलवार को गौतम नवयुवक मंडल के युवाओं ने भगवा ध्वज के साथ नगर में भव्य वाहन रैली निकालकर हिन्दू नववर्ष का अग्रिम स्वागत अभिनंदन किया।वाहन रैली को गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय उपसचिव बाबूलाल शर्मा,गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा एवं गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज सिंगोली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल शर्मा ने भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया।वाहन रैली गौतमालय भवन से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग पुराना बस स्टैंड,दीनदयाल बाजार,तिलस्वां चौराहा,नया बस स्टैंड,स्वामी विवेकानंद बाजार,बापू बाजार,चारभुजानाथ मंदिर,चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ होते हुए पुनः गौतमालय भवन पहुंची जहाँ जोरदार जयघोष के साथ वाहन रैली का समापन हुआ।