logo

जयस टीम जीरन द्वारा आक्रोश व्यक्त कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा

जीरन । जयस टीम जीरन द्वारा आक्रोश व्यक्त कर माननीय राष्ट्रपति के नाम जीरन तहसील जाकर तहसील बाबू गोविंद पाटीदार को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया गया की  डोंगरगांव चौकी जिला इंदौर मे आदिवासी समुदाय की युवती को शादी का झांसा देकर यौन शौषण तथा प्रताड़ना के बाद परिवार संग मिलकर हत्या किए जाने वाले आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट बिठा कर फांसी की सजा सुनाने संबंध में तथा न्याय की मांग कर रहे परिजनों पर प्रशासन द्वारा हमला कर एक निहत्य आदिवासी राहगीर की गोली चला कर हत्या कर देने के कारण संबंधित पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करने हेतु और देश में और मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचार शोषण ना हो ऐसी मांग को लेकर के जयस टीम जीरन जिला नीमच ने माननीय राष्ट्रपति के नाम तहसील बाबु को ज्ञापन सौंपा जिसमें संगठन के तहसील प्रभारी बद्रीलाल भील, जयस उपाध्यक्ष रंगलाल जी एव तहसील सयोजक सुधीर भील, एवं जयस जिला सदस्य रोहीत भील,पप्पूलाल  दलपतपुरा एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Top