सभी चयनित संचालकों को फेडरेशन एंड स्वीट्स नमकीन मैन्युफेक्चर मुम्बई के श्री फ़िरोज़ एच नकवी शील्ड व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया
नीमच मिठाइयों के राजधानी के नाम से मशहूर,गोपी मिष्ठान भंडार को विश्व मिठाई नमकीन अधिवेशन मे बेस्ट मिल्क केक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अधिवेशन मे पूरे देश भर के करीबन डेढ़ हजार मिठाई व नमकीन संचालकों ने हिस्सा लिया । अमर सैनी को इस हेतु प्रमाण पत्र भेंट कर नवाजा गया,,
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की राजधानी व गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर स्थित सीतापुरा के जे,ई,सी, सी, मे चौथा विश्व मिष्ठान का तीन दिवसीय आयोजन फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्युफेक्चर द्वारा बीकाजी के तत्वावधान मे किया गया। शुद्धता व गुणवत्ता के आधार पर पंजाब के नमक शमक के नाम से प्रसिद्ध शेफ श्री हरपालसिंह सोक्की द्वारा 30 मिठाई नमकीन संचालकों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर पश्चिम बंगाल के दीप पेड़ा के श्री दिमन दास व द्वितीय स्थान पर तमिलनाडु के ए टू बी संस्था के टी, श्रीनिवास राजा को चयनित किया गया। वहीं मध्यप्रदेश के केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की जन्मस्थली नीमच की प्रसिद्ध गोपी मिष्ठान भंडार को प्रोत्साहन स्वरूप बेस्ट मिल्क केकअवार्ड हेतु चुना गया ।
इस अधिवेशन मे देश भर के मशहूर मिठाई नमकीन संचालक जिसमें हल्दीराम फूड्स के श्री शिवकिशन अग्रवाल बीकाजी फूड्स के श्री शिवरतन अग्रवाल मनोहर डेयरी भोपाल के श्री मुरली हरवानी श्री मिष्ठान भंडार उज्जैन के श्री हेमंत गुप्ता के सी दास प्राइवेट लिमिटेड कलकत्ता के श्री दिमन दास सिंधी स्वीट्स चंडीगढ़ के श्री नीरज पंजाबी तमिलनाडु के टी, श्रीनिवास राजा भँवरीलाल मिठाई महू वाले के श्री अनिल सैनी गोपी मिष्ठान भंडार नीमच के श्री अमर सैनी सहित प्रमुख मिठाई नमकीन संचालकों ने भाग लिया,,