logo

स्वर्णकार महिला मंडल ने निकाली गणगौर की जेल

नीमच। स्वर्णकार समाज महिला मंडल द्वारा बुधवार को स्थानीय गांधी वाटिका नीमच से गणगौर की जेल निकाली गई।गणगौर जेल में स्वर्णकार समाज की महिलाए चुन्नी बेस व हैवी साड़ी ड्रेस कोड में शामिल हुई।स्वर्णकार महिला मंडल की जेल गाजे बाजो के साथ गांधी वाटिका से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकीज चौराहा पुस्तक बाजार जाजू बिल्डिंग तिलक मार्ग घंटाघर नायिका गली कमल चौक टैगोर मार्ग होते हुए स्वर्णकार मांगलिक भवन पहुंची जहां जेल का समापन गणगौर के झाले देकर किया गया।

Top