logo

वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल जी के 1073 वे जन्मोउत्सव चेट्रीचंड के अवसर पर निकला चल समारोह

नीमच। वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वे जन्मोत्सव चेट्रीचंड के अवसर पर आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को शहर में विशाल चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह भागेश्वर मंदिर आश्रम से प्रारंभ हुवा जो सिंधी कालोनी हेमू कालानी चोक कमल चोक घण्टा घर तिलक मार्ग जाजु बिल्डिंग पुस्तक बाजार जेन भवन होता हुवा पुनः भागेश्वर मंदिर पहुचा।जहा चल समारोह का समापन किया गया।समाज के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि सिंधी समाज द्वरा समाज के गौरव वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वे जन्मोत्सव चेट्रीचंड के अवसर पर आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को विशाल भागेश्वर मंदिर से चल समारोह निकाला गया है। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुवा पुनः भागेश्वर मंदिर पहुचा जहा चल समारोह के समापन किया गया।समारोह के पूर्व प्रातः 6:30 बजे झूलेलाल जी का अभिषेक 8:00 बजे झूलेलाल बहराना समिति द्वारा जागरण एवं जागरण के पश्चात विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया था वही दोपहर झूलेलाल बालक मंडली द्वारा अखंड भोग साहब ओर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान यहां आयोजित किए गए। चल समारोह में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे व युवा व समाज के सभी संगठन शामिल थे

Top