नीमच। स्वच्छता विकास अभियान संस्था,संकल्प पर्यावरण मित्र मंडल संस्था, सुभाष सेना, वरिष्ठ पेंशनर महासंघ के सदस्यों द्वारा गुरुवार को युवा क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंह सुखदेव थापर एवं राजगुरु की 92 वी पुण्यतिथि के अवसर पर पारसी की बावड़ी स्थित शहीद पार्क मैं वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वच्छता विकास अभियान संस्था के संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता व संरक्षक नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी युवा शहीद सरदार भगत सिंह सुखदेव थापर एवं राजगुरु की आज 92 वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्वच्छता विकास अभियान संस्था संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था सुभाष सेना वरिष्ठ पेंशनर महासंघ के सदस्यों द्वारा विजय टॉकीज चौराहा के समीप स्थित शहीद पार्क पारसी की बावड़ी पर गुरुवार को प्रातः तिरंगा झंडा वंदन कर वीर क्रांतिकारी युवा अमर शहीदों की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया गया।