सिंगोली(निखिल रजनाती)। नवरात्रि पर्व शुरु होते ही सभी मातारानी के मन्दिरों पर भक्तों की आवाजाही निरंतर बढ़ रही है व भक्त मातारानी के दर्शन,आरती,पूजा के लिए सुबह शाम मंदिरों में पहुंच रहे हैं।सिंगोली नगर में भी प्राचीन बिजासन माता मंदिर है जो सिंगोली के वार्ड नम्बर 1 एवं ग्राम पंचायत धनगांव के बीच स्थित है लेकिन इस मंदिर पर पहुँचने वाला मार्ग इन दिनों दुर्दशा का शिकार हो रहा है जिसके चलते लोगों को गड्डों और पत्थरों भरे राह से होकर निकलना पड़ता है वहीं प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यहाँ दर्शन के लिए पहुँचने वाले महिलाओं और पुरुषों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बरसात के मौसम में तो इस मार्ग पर यह समस्या और गम्भीर हो जाती है और भक्तों को कीचड़,पत्थर,गड्डों के कारण भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।उक्त मार्ग पर पक्की सड़क बनाने की मांग वर्षों से हो रही है लेकिन इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई सकारात्मक पहल अब तक तो नहीं की गई है।बिजासन माता का मंदिर प्राचीन महत्व एवं चमत्कार एवं भक्तों की आस्था का केन्द्र होने से उक्त मार्ग पर भक्तों द्वारा पक्की सड़क निर्माण की अपील की है।उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग से वीरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों और कॉलेज के स्टॉफ सदस्यों का भी आना जाना रहता है।