सिंगोली(निखिल रजनाती)। शहर के युवाओं के द्वारा 23 मार्च गुरुवार शाम को स्थानीय तिलस्वां चौराहा स्थित कमल चौक पर शहीद दिवस मनाया गया।इस दाैरान युवाओं ने शहीद भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर कार्यक्रम के दाैरान वहां से निकल रहे राहगीर ने भी रूककर शहीदों को याद किया।उल्लेखनीय है कि 23 मार्च 1931 को अमर शहीद भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव को लाहौर में फांसी दी गई थी इसलिए यह दिन भारतवासियों को याद दिलाता है कि युवाओं ने कैसे देश के लिए कुर्बानी दी।आज हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हमें देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना चाहिए।इस मौके पर लक्की सोनी,सोनू जोशी,निखिल रजनाती,कृष्णा लबाना,प्रमोद सोनी,अक्षत राठौर,शुभम सोनी,राहुल सोनी,तरुण टेलर,मनीष माली,विकास टांक,रमन सोनी,अंशुल शर्मा सहित युवा मौजूद रहे।