नीमच।श्री सांवलिया सेठ पैदल यात्रा मित्र मंडल के तत्वाधान में मंगल वार को जिले के ग्राम सरवानिया महाराज से सांवरिया सेठ कि तृतीय दो दिवसीय पैदल यात्रा सुबह 6:00 बजे श्री वीर हनुमान मंदिर रावला चौक से पूजा अर्चना कर ढोल धमाके डीजे के साथ राजस्थान के मण्डफिया स्थित सांवलिया सेठ के लिए रवाना हुई,पैदल यात्रा में भगवान सांवलिया सेठ की झांकी का अति सुंदर श्रृंगार किया गया और ढोल व डीजे के साथ सभी धर्म प्रेमी जनता सेकड़ो की संख्या में शामिल हुए,पदयात्रा के दौरान सभी भक्त गण भजन कीर्तन और भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे नगर में जगह-जगह पद यात्रियों का स्वागत भी हुआ प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज सेवकों ने मध्य प्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया, सभी समाज सेवकों ने सांवलिया सेठ की सजी झांकी पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया ओर भगवान सांवरिया सेठ का आशीर्वाद भी लिया।इसदौरान समाज सेवक अमर सिंह पवार हरिश्चंद्र सिंह,श्री राजपूत करणी सेना मूल प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ खुमान सिंह,शक्ति सिंह, हेमंत झाकल,जगदीश बैरागी बद्री लाल धनगर राहुल सिंह गौ पुत्र सेना जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनिगरा मोहन कुमावत सहित समाज जन उपस्थित थे। स्वागत ओर आरती के पश्चात यात्रा निंबाहेड़ा राजस्थान की ओर प्रस्थान हुई।