ज्ञानोदय मल्टीस्पेश्यलिटी हाॅस्पिटल एवं कपड़ा व बर्तन व्यापारी संघ के तत्वाधान में होगा
सिंगोली (निखिल रजनाती)। स्थानीय कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ तथा नीमच के ज्ञानोदय मल्टिस्पेश्यलिस्ट हाॅस्पिटल के सयुंक्त तत्वाधान में निःशुल्क सर्व रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन दिनांक 27 मार्च सोमवार को सिंगोली के विवेकानंद बाजार स्थित गौतमालय भवन में किया जा रहा है।सिंगोली कस्बा वासी सहित अन्य लोग भी 27 मार्च सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 तक आयोजित शिविर में सर्वरोग परामर्श एवं निदान शिविर का लाभ ले सकेंगे।उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि शिविर में नीमच के नवनिर्मित मल्टिस्पेश्यलिस्ट 150 बिस्तर वाले ज्ञानोदय हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अपनी सेवाएं देगी जिनमें प्रमुख रुप से जनरल फिजिशियन (ह्रदय रोग, डायबिटीज, थायरॉइड आदी), स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनोकोलाॅजिस्ट, हार्मोंस, इनफर्टिलिटी आदि) , हड्डीरोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक, मुख केंसर विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, डायटिशियन सहित अन्य कई चिकित्सक शिविर में अपनी सेवा देंगे। जैन ने यह भी बताया कि शिविर में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जांचे होगी जिनमें ब्लड शुगर, ईसीजी, ब्लडप्रेशर, हाईट एवं वेट की निशुल्क जांच होगी।कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ ने क्षैत्र के लोगों से इस आयोजन में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।