logo

वरिष्ठता सह पुरानी पैंशन हेतु एनएमओपीएस देगा ज्ञापन 

मनासा।पुरानी पैंशन योजना शुरू करवाने हेतु एनएमओपीएस जिला नीमच के जिला अध्यक्ष राकेश पाटीदार संयोजक समरथ गिरी गोस्वामी ने संयुक्त बयान में बताया कि एनएमओपीएस बैनर तले रविवार दिनाँक 26/3/23 को ब्लॉक मुख्यालय मनासा में समस्त वरिष्ठता सह पेंशन विहीन साथी नीमच जिले सेअपनी प्रमुख मांग पुरानी पैंशन योजना शुरू करवाने हेतु प्रांतीय आह्वान पर एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मनासा को सौंपा जाएगा जिसमें समस्त विभागों के वरिष्ठता सह पुरानी पैंशन बहाली विहीन साथियों से अपील की जाती है कि सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर ज्ञापन दिया जायेगा।

Top