जीरन। भीम आर्मी वह जयस की बैठक श्री कीलेश्वर महादेव मंदिर परिसर जीरन मे संपन्न हुई जिसमें 15 अप्रैल को बाबा साहब (डॉ) भीमराव अंबेडकर की जयंती बडे ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया बाबा साहब (डॉ) भीमराव जयंती के दिन नगर मे निकलेगा चल समारोह बैठक में तय किया गया कि भीमराव अंबेडकर जयंती 15 अप्रैल के दिन सुबह 9 बजे से चल समारोह निकालेगा चल समारोह बाबा साहब (डॉ) भीमराव अंबेडकर चौराहे से प्रारंभ हो कर सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड से होते हुए नया बस स्टैंड पहुंचेगा वहीं सभा का आयोजन किया जायेगा इस बैठक में भीम आर्मी वह जयस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।