logo

गणगौर मेले का हुआ आयोजन, निकला गणगौर प्रतिमाओं का चल समारोह   

नीमच। शुक्रवार को मिडिल स्कूल ग्राउंड नीमच पर गणगौर मेले का आयोजन किया गया। यहां ईसर गणगौर की प्रतिमाओं को सजा कर मेले में लाया गया था जहां महिलाओं द्वारा कतार बंद होकर इसर और गणगौर को भोग लगाकर गणगौर के झाले दिए गए।गणगौर का मेला साय 6 बजे से प्रारंभ हुआ जो रात्रि तक चला। महिलाओं का प्रमुख त्यौहार गणगौर नीमच में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। चैत्र कृष्ण एकम से प्रारंभ होकर चैत्र शुक्ल तीज तक चलने वाले इस 16 दिवसीय पर्व में महिलाएं प्रतिदिन प्रातः गणगौर की पूजा करती है शीतला सप्तमी के दिन से गणगौर की जेल भी निकाली जाती है जिसमें महिलाओं द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया जाता है शुक्रवार को गणगौर तीज के दिन प्रात से ही महिलाएं विभिन्न स्थानों पर एकत्रित हुई जहा सोहल श्रंगारित महिलाओ ने विधि विधान से गणगौर की पूजा अर्चना कि।जिसके बाद शाम 5:00 बजे गणगौर की सवारी चल समारोह के रूप में माहेश्वरी भवन से प्रारंभ होकर नर्सिंग मंदिर पहुची जहा से अन्य समाज की गणगौर प्रतिमाए भी इस चल समारोह में शामिल हुई।जो घण्टाघर तिलक मार्ग जाजु बिल्डिंग जेनभवन होते हुवे मिडिल स्कूल ग्राउंड पहुंची जहां गणगौर का मेला प्रारम्भ हुवा यहां महिलाओं द्वारा गणगौर और ईसर को भोग लगाकर गणगौर के झाले दिए गए।

Top