सिंगोली(निखिल रजनाती)।नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रभारी जावद श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान मुस्कान के तहत गुम एवं अपृहत महिला/बच्चों की तलाश अभियान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा थाना सिंगोली के गुमइंसान क्रमांक 31/21 व अपराध क्रमांक 175/21 धारा 363 भादवि में लापता नाबालिग लड़की को सिंगोली पुलिस द्वारा बरामद किया गया व अपहरणकर्ता आरोपी को गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 23.11.2021 को फरियादी निवासी ग्राम नेराल ने थाना सिंगाली पर रिपोर्ट किया था कि मेरे साडू की लडकी को आरोपी प्रकाश पिता शंकरलाल मेघवाल निवासी खेराडिया थाना बिजौलियाँ जिला भीलवाडा राज. का बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है,रिपोर्ट पर से गुमइंसान क्रमांक 31/21 व अपराध क्रमांक 175/21 धारा 363 भादवि का अपराध उक्त आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं विवेचना के दौरान आई मौखिक,भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य का विश्लेषण एवं प्रकरण में आसूचना संकलन कर अपहरणकर्ता प्रकाश पिता शंकरलाल मेघवाल निवासी खेराडिया थाना बिजोलिया,जिला भीलवाड़ा राज.की तलाश थाना बिजौलियाँ,कास्या,बूंदी,भीलवाड़ा आदि स्थानों पर तत्परता एवं सरगर्मी से की गई तभी मुखबिर सूचना व टाॅवर लोकेशन के आधार पर जवाहर नगर जिला बूंदी मे दबिश देकर आरोपी प्रकाश मेघवाल से अपहर्ता नाबालिका को बरामद कर अपहृता व आरोपी प्रकाश मेघवाल को सिंगोली थाने लेकर आऐ बाद प्रकरण में अपहर्ता से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ कर प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता व पॉस्को एक्ट की धाराओं का ईजाफा किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।पूर्व में भी आरोपी प्रकाश मेघवाल थाना बिजौलियाँ क्षेत्र से अपहर्ता को भगाकर ले गया था जिसका थाना बिजौलियाँ में अपराध क्र 307/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध है।गिरफ्तार आरोपी प्रकाश पिता शंकरलाल मेघवाल निवासी खेराडिया थाना बिजौलियाँ,जिला भीलवाड़ा है जिसमें उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी,उनि एस एस चुण्डावत,प्रआर 218 कन्हैयालाल राठौर,प्रआर 315 मनोज ओझा, मआर 610 शिवानी सिसोदिया,प्रआर प्रदीप शिन्दे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।