कुकडेश्वर। नगर के वार्ड क्रमांक तीन तंबोली दरवाजे के बाहर आमद रोड स्थित श्री जूना शैषा अवतार खाकर देव मंदिर पर अब तक का सफलतम 27 वां श्री विष्णु नारायण महायज्ञ व नवरात्रि अनुष्ठान का आयोजन बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। पुजारी मथुरालाल बिलोदिया ने बताया कि जूना शैषा अवतार खाकर देव मंदिर पर 27 वां विष्णु नारायण महायज्ञ और नवरात्रि अनुष्ठान की घट स्थापना चैत्र सुदी बुधवार एकम से होकर नित्य धार्मिक अनुष्ठान हो रहें हैं।इसी क्रम में जल यात्रा व अग्नि प्रवेश चैत्र सुदी अष्टमी बुधवार 29 मार्च को यज्ञ अग्नि प्रवेश व प्रसाद वितरण चैत्र सुदी दशमी शुक्रवार 31 मार्च को श्री जूना खाकर देव जी शैषाअवतार मंदिर पर महायज्ञ पुर्णाहुती वह प्रसाद वितरण किया जायेगा। उक्त जानकारी शैषा अवतार मंदिर निर्माण व महायज्ञ समिति ने धर्म प्रेमी जनता से अधिका अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।