चैत्र नवरात्रि में 17 वर्षों से हो रहा है आयोजन
सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर के बजरंग व्यायामशाला परिसर में इन दिनों भक्ति और आराधना के दौर में भक्तों द्वारा रामायण पाठ किया जा रहा है।चैत्र नवरात्रि में पिछले 17 वर्षो से लगातार संगीतमय नवान्हपारायण का पाठ किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन शाम को 7.30 बजे से पाठ का आरम्भ होता है जो रात्रि 11.30 बजे तक चलता है।बजरंग व्यायामशाला संचालक ओंकारलाल शर्मा ने बताया कि बालाजी महाराज की कृपा से प्रति वर्ष रामनवमी पर नवान्हपारायण रामायण पाठ निरंतर किया जा रहा है जो प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।रामायण पाठ के इस आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक महिला और पुरुष वर्ग पाठ करके भक्ति रस में डूब जाते हैं वहीं व्यास पीठ पर मुकेश माहेश्वरी द्वारा संगीतमय रामायण पाठ किया जा रहा है जिसमें सभी भक्त सामूहिक पाठ कर रहे हैं।इस तरह चैत्र नवरात्रि में सिंगोली नगर में भक्तिरस की गंगा बह रही है जिसमें भक्त पुण्य और आराधना की डुबकी लगा रहे हैं। इस अवसर पर कैलाशचंद्र जोशी,जगदीशचंद्र तिवारी,प्रकाशचंद्र शर्मा,सुधीर शर्मा,अरविंद विश्नोई,दिनेश शर्मा,जगदीश सोनी,विनोद छिपा,दिनेश सोनी,जयकिशोर दांगी,उदयलाल धाकड़ सहित भक्तगण उपस्थित थे।