नीमच। मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हसपुरा में बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मामले में रविवार को शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है। जिला चिकित्सालय में परिजन कैलाश बागरी व गोपाल बागरी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विष्णु पिता बापुलाल बागरी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हसपुरा शनिवार रात 8:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल से खेत पर टिफिन देने जा रहा था तभी मार्ग में अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विष्णु की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी ओर मोके से फरार हो गया।घटना में विष्णु गंभीर घायल हो गया जिसे पहले मनासा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे नीमच रेफर किया गया था जहां नीमच से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उदयपुर रेफर किया,उदयपुर पहुचने से पहले मार्ग में उसकी मृत्यु हो गई, उदयपुर हॉस्पिटल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा मृतक विष्णु के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां रविवार को शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।